पीएम मोदी के भाषण पर टीएमसी का हमला

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री के संबोधन पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला है। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादे ज्यादा किए, लेकिन उपलब्धियां कम बताईं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम ने घुसपैठियों को नया दुश्मन बताया।

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में एक नए दुश्मन को निशाना बनाया। आंदोलनजीवियों आदि के बाद अब घुसपैठिए नए निशाने पर हैं। एक बार फिर पिछली सरकारों को निशाना बनाते हुए नए मिशन की घोषणा की गई है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी 15 अगस्त को सच्चाई से भाषण कब देंगे। जिसमें वे अपने 11 वर्षों के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। भाषण में उनके वादे तो बहुत ज्यादा थे, लेकिन उपलब्धि कम रही।

पीएम मोदी ने किया यह एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि देशवासियों के कल्याण के लिए सरकार ने हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। जब सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी में बदलाव होता है तब देश की सुरक्षा पर संकट होता है।

घुसपैठिये देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं। षडयंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ये घुसपैठिये मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। ये घुसपैठिए आदिवासियों के घरों में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ये देश सहन नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button