रक्षाबंधन से एक सप्ताह पहले ही अमरनाथ यात्रा समाप्त, 4 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के कारण समय से एक सप्ताह पहले समाप्त हो गई. अंतिम दिन 6,497 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए, जिससे कुल यात्रियों की संख्या 4.14 लाख हो गई. अमरनाथ यात्रा के अंतिम दिन 6,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन किए, जिससे कुल यात्रियों की संख्या 4.14 लाख हो गई. पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे.

अमरनाथ यात्रा का समापन आम तौर पर रक्षा बंधन के दिन होता है. इस साल यह यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होने वाली थी. हालांकि, भारी बारिश के मद्देनजर ‘महत्वपूर्ण मरम्मत और रखरखाव कार्यों’ का हवाला देते हुए यात्रा का समापन एक सप्ताह पहले ही कर दिया गया.

अमरनाथ यात्रा के अंतिम दिन आए इतने श्रद्धालु

शनिवार (2 अगस्त) को कुल 6,497 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए. यात्रियों में 4,586 पुरुष, 1,299 महिलाएं, 62 बच्चे, 51 साधु, पांच साध्वी और 494 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. वहीं, 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 4,14,311 यात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के रखरखाव की आवश्यकता के कारण, अधिकारियों ने इस वर्ष की वार्षिक अमरनाथ यात्रा उसके निर्धारित समापन से ठीक एक सप्ताह पहले शनिवार को स्थगित कर दी.

Related Articles

Back to top button