महाराष्ट्र में 14 हजार पुरुषों ने लिया लाडकी बहिन योजना का लाभ? मंत्री बोलीं- ‘हो सकता है कि महिलाओं ने…’

 महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि जिन्होंने योजना का गलत फायदा उठाया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. एक मामले में एक व्यक्ति ने 30- 35 अकाउंट योजना से जोड़े थे. महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. करीब 14000 पुरुषों ने इस योजना का लाभ लिया है, जो केवल महिलाओं के लिए है. 

वहीं अब इस मामले को लेकर इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने स्पष्टीकरण और संभावित कार्रवाई को लेकर बयान दिया है.

क्या बोलीं आदिती तटकरे?

अदिती तटकरे ने कहा, ‘लाडकी बहन योजना’ से हजारों महिलाओं को खुशी मिली है, लेकिन विपक्ष को यह योजना खटक रही है. 28 जून को योजना की घोषणा हुई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी.

‘महिलाओं ने अपनी जगह दिया हो पति का बैंक अकाउंट’

उन्होंने आगे कहा, “इस अवधि में कुछ पुरुषों द्वारा भी आवेदन किए गए, यह बात सामने आई है.” तटकरे ने बताया कि कई मामलों में ऐसा हुआ हो सकता है कि महिला के पास बैंक खाता नहीं था, इसलिए पुरुषों का खाता दिया गया होगा.

मामले की जांच जारी’

उन्होंने कहा, “यह भी जांच का विषय है कि क्या वास्तव में पुरुषों ने खुद आवेदन किया, या केवल खाता इस्तेमाल हुआ. योजना की छानबीन लगातार जारी है.”

मंत्री अदिति तटकरे ने ये भी कहा, “जिन्होंने योजना का गलत फायदा उठाया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. एक मामले में एक व्यक्ति ने 30- 35 अकाउंट योजना से जोड़े थे. ऐसे अकाउंट सील कर दिए गए हैं. इससे पहले भी अपात्र महिलाओं के आवेदन रद्द किए गए हैं.”

Related Articles

Back to top button