एम्स भुवनेश्वर में नर्सिंग ऑफिसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

एम्स भुवनेश्वर में एक महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग ऑफिसर नानू राम चौधरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि रविवार रात आरोपी ने महिला को डॉक्टर के कमरे में बुलाकर अभद्रता की। पीड़िता किसी तरह वहां से भागी और कंट्रोल रूम में शिकायत की। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एम्स भुवनेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग ऑफिसर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नर्सिंग ऑफिसर नानू राम चौधरी को शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे आरोपी ने उसे एक डॉक्टर के कमरे में बुलाया। वहां उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद किसी तरह वह वहां से भागकर अस्पताल के कंट्रोल रूम पहुंची और घटना की जानकारी दी। वहीं पीड़िता ने मीडिया से कहा कि हमें अस्पताल में सुरक्षा चाहिए, आरोपी को सजा मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन पर बैठे अस्पताल के सभी कर्मचारी
मामले में एफआईआर दर्ज होते ही अस्पताल में काम कर रहे महिला अटेंडेंट के साथ आउटसोर्सिंग एजेंसियों के सभी कर्मचारी अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए। साथ ही आरोपी नर्सिंग ऑफिसर नानू राम चौधरी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि मामले में पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

एक्शन में एम्स प्रशासन
वहीं इस मामले में बढ़ते विरोध को देखते हुए एम्स भुवनेश्वर भी एक्शन में आता हुआ नजर आ रहा है। इसके तहत अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए इसे अपनी आंतरिक शिकायत समिति को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button