दिल्ली में 20 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर फायर विभाग और पुलिस की टीम

दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी मिली है. इस बार भी कई स्कूलों में बम की धमकी की सूचना है. फिलहाल फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली में आज (18 जुलाई) फिर से स्कूलों में बम की धमकी मिली है. कुल 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल और और इसके बाद रोहिणी सेक्टर 24 के सोवरन स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला है. दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. बम स्कॉड की टीम भी जांच में जुटी है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले थे. इस तरह कुल मिलाकर लगातार तीन दिनों में दिल्ली के नौ स्कूलों को बम धमकी के 10 ईमेल प्राप्त हुए थे.

7 फरवरी को भी कई स्कूलों में मिली थी धमकी

इसी साल, 7 फरवरी को भी पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद अधिकारियों ने इन्हें महज अफवाह घोषित कर दिया.

बम की धमकी वाले ईमेल की जांच में उलझी पुलिस 

दरअसल, दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को पिछले लगातार तीन दिनों से मिल रही बम से उड़ाने की धमकियों ने पुलिस की मुश्किलों को बहुत बढ़ा दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ये धमकी भरे ईमेल ‘एन्क्रिप्टेड नेटवर्क’ (ऐसा तंत्र जिसमें कोई तीसरा सेंध नहीं लगा सकता) के जरिए भेजे गए हैं, जिससे उनके स्रोत का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है.

दिल्ली पुलिस के साइबर विशेषज्ञों और धमकियों की जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि धमकी भेजने वाले ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) और ‘डार्क वेब’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. ‘डार्क वेब’ आमतौर पर गूगल, बिंग जैसे सर्च इंजनों से दिखाई नहीं देता और सिर्फ विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए ही इस तक पहुंच संभव है, जबकि ‘वीपीएन’ के इस्तेमाल से ऑनलाइन गतिविधियां छिप जाती हैं.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘डार्क वेब का पता लगाना, शीशों से भरे कमरे में परछाईं का पीछा करने जैसा है. जैसे ही आपको लगता है कि आपको कोई सुराग मिल गया है, वह गुमनामी की एक और परत के पीछे गायब हो जाता है.’’

Related Articles

Back to top button