
अजमेर: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा सशक्तिकरण की दृष्टि का हिस्सा है, जिसके माध्यम से युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
शनिवार को देशभर के 47 स्थानों पर 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस आयोजन का उद्देश्य केंद्र सरकार की पहल के तहत युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। इस राष्ट्रव्यापी रोजगार मेले के माध्यम से अधिकांश नियुक्तियां रेलवे विभाग में की गईं। करीब 40 हजार युवाओं को रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों जैसे शिक्षा, वित्त और गृह मंत्रालय में भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ कार्यक्रम के माध्यम से एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे सरकारी सेवा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
राजस्थान के अजमेर जिले में यह आयोजन वरिष्ठ प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और अजमेर मंडल के डीआरएम राजू भूतड़ा मौजूद रहे। यहां कुल 118 अभ्यर्थियों को रेलवे, शिक्षा, वित्त और गृह विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा सशक्तिकरण की दृष्टि का हिस्सा है, जिसके माध्यम से युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा रोजगार प्रदान किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहल उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह रोजगार मेला युवाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित भी किया।