हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में चार की मौत

राजस्थान: हनुमानगढ़-संगरिया रोड पर नगराना गांव के नजदीक बड़ा हादसा हो गया। डंपर, ट्रक और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत में 4 लोगों की मौत और करीब 17 लोग घायल हैं। इनमें से कई गंभीर हैं।

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि बस के आगे की सीटों पर बैठे यात्री बुरी तरह से बस के अंदर फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन और कटर मंगवाए गए। प्रशासन की मौजूदगी में राहत और बचाव कार्य चलाया गया। नगराना निवासी ईंट भट्ठा संचालक सुरेंद्र तिवाड़ी, शुभकरण भाटी और विजयपाल ने बताया कि वे सुबह अपने ईंट भट्ठे पर बैठे थे, तभी अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब वे सड़क की ओर दौड़े तो देखा कि रोडवेज बस और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कई यात्री बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

हादसे की सूचना मिलते ही संगरिया से समाजसेवी राज किंगरा और नगराना से गुलाल मान सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालने और अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। समाजसेवियों और ग्रामीणों की तत्परता ने कई घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। संगरिया से एसडीएम जय कौशिक, तहसीलदार मोनिका बंसल, डीवाईएसपी करण सिंह बराड़, सीआई अमर सिंह, बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ और पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू करवाया। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर भी पहुंचे और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। एसपी ने अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भी कर ली है। मृतकों में राजवीर पुत्र नेपाल सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी एलुरी, मध्य प्रदेश; पृथ्वीराज पुत्र राजकुमार, उम्र 52 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 12 भट्टा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन; रविंद्र पुत्र प्यारा सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 16 पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर (जो बस के परिचालक थे) और विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी चक 1 बी, श्रीगंगानगर शामिल हैं।

हादसे में घायल हुए 13 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनमें जेंटलमैन पुत्र कश्मीर सिंह (54) निवासी रावतसर, अमरदास पुत्र भादरराम (40) निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, धर्मपाल मटोरिया पुत्र साहबराम (42) निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, राजेन्द्र पुत्र भगवानदास (40) निवासी जलौकी (पदमपुर), संजू रानी पत्नी राजेन्द्र (38) निवासी जलौकी (पदमपुर), रवि पुत्र जयाराम (35) निवासी खाट लबाना (श्रीगंगानगर), सुमित्रा देवी माता रवि (60) निवासी खाट लबाना, निशांत सोनी पुत्र वेदप्रकाश (31) निवासी श्रीगंगानगर, कुलदीप पुत्र सांवराराम (45) जो बस चालक हैं, निवासी रत्तेवाला, रेखा पत्नी राजवीर (52) निवासी भिंड (ग्वालियर), मध्य प्रदेश, कुलविन्द्र कौर पत्नी गुरदयसाल (35) निवासी फतेहपुर (संगरिया), निरंजन पुत्र जयपाल (22) निवासी फतेहगढ़ (हनुमानगढ़) और भारती पत्नी आकाशदीप (30) निवासी सुरेशिया (हनुमानगढ़) शामिल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है और प्रशासन ने उनके समुचित इलाज के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन और समाजसेवियों की सक्रियता के चलते घायलों को तत्काल राहत मिल सकी, वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button