टेक्सस बाढ़ पर मेलानिया ट्रंप की पोस्ट से बढ़ा विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

टेक्सास में आई भीषण बाढ़ ने अब तक कम से कम 67 लोगों की जान ले ली है, जिनमें 21 बच्चे शामिल हैं। कुछ लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है, जो एक समर कैंप से लापता हैं। इसी बीच अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने इस त्रासदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर संवेदना जताई।

उन्होंने लिखा, “टेक्सास के माता-पिता के लिए मेरा दिल दुखी है। मैं आपको अपनी दुआओं में शामिल कर रही हूं और आपको शक्ति, सुकून और सहनशक्ति की कामना करती हूं।”

हालांकि, मेलानिया का यह संदेश लोगों को अच्छा नहीं लगा और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी। कई लोगों ने इसे ‘औपचारिक और दिखावटी प्रतिक्रिया’ बताया।

प्रशासन की नीतियों पर उठे सवाल
लोगों ने सिर्फ मेलानिया ही नहीं, बल्कि ट्रंप प्रशासन को भी इस आपदा के लिए जिम्मेदार ठहराया। कई यूजर्स ने याद दिलाया कि ट्रंप सरकार ने आपदा प्रबंधन और मौसम पूर्वानुमान बजट में कटौती की थी, जिससे राहत कार्यों पर असर पड़ा।

टेक्सास के डेमोक्रेटिक सांसद जोआक्विन कास्त्रो ने CNN को बताया कि नेशनल वेदर सर्विस में स्टाफ की कमी जैसी चीजें बाढ़ जैसे हालात में जानलेवा साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “अगर मौसम विश्लेषण और पूर्वानुमान देने के लिए पर्याप्त लोग नहीं हैं, तो इससे बड़ी त्रासदियां हो सकती हैं।”

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
मेलानिया ट्रंप की पोस्ट पर गुस्साए लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “जब उनके बच्चे मर रहे थे, आप बालकनी पर डांस कर रही थीं।” एक अन्य यूजर ने कहा, “प्रार्थनाएं घर नहीं बनातीं। सहानुभूति उन चीज़ों को वापस नहीं लाती जो आपके पति की सरकार ने छीन लीं।”

FEMA और कोस्ट गार्ड कर रहे राहत कार्य
इस त्रासदी के बाद फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को सक्रिय कर दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आपदा घोषित किए जाने के बाद FEMA ने राहत सामग्री और संसाधन भेजने शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर और विमान भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं, खासकर उन लड़कियों की तलाश में जो समर कैंप से लापता हैं।

Related Articles

Back to top button