
ओडिशा की पी. नरसम्मा का 28 वर्षीय बेटा वेंकटरमण माली की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। हाल ही में तीन भारतीयों के अपहरण की खबर ने उनकी मां को बेसुध कर दिया है। मां का कहना है कि 30 जून के बाद बेटे से कोई संपर्क नहीं है, फोन बंद है। मां की आंखें हर पल दरवाजे की ओर टिकी हैं। उधर, मामले में ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से वेंकटरमण की सुरक्षित रिहाई की अपील की है।
ओडिशा के गंजाम जिले की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका बेटा, जो पश्चिम अफ्रीकी देश माली के एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है, उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। महिला को डर है कि उसका बेटा कहीं अगवा न हो गया हो। पति की मौत होने के बाद बेटे के सहारे रहने वाली सामराजहोल गांव की महिला पी. नरसम्मा ने बताया कि उनका 28 वर्षीय बेटा पी वेंकटरमण माली के कायेस नामक शहर में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। हाल ही में माली में तीन भारतीयों के अपहरण की खबरों के बाद वे बहुत परेशान हैं।
बेटे की सुरक्षा की चिंता को लेकर मां बेहाल
महिला ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैंने सरकार से उसके सुरक्षित लौटने की गुहार लगाई है। नरसम्मा ने शुक्रवार शाम को हिनजिली थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। साथ ही अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विदेश मंत्री से की मदद की अपील
वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने इस घटना पर चिंता जताते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक्स पर पोस्ट कर निजि हस्तक्षेप पर युवक की सुरक्षित और जल्द रिहाई कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवक के परिजन गहरे सदमे और चिंता में हैं।
साथ ही ओडिशा के दिल्ली में पदस्थ प्रतिनिधि विशाल गगन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्रालय और माली में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अपहरण से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई है।
सरकार ने तेज की कार्रवाई
बता दें कि माली में तीन भारतीयों के अपहरण को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आती हुई नजर आ रही है। ओडिशा के नई दिल्ली स्थित प्रमुख रेजिडेंट कमिश्नर विशाल गगन ने बताया कि इस मामले में विदेश मंत्रालय (एमईए) और माली स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ओडिशा के युवक के कथित अपहरण की खबर के बाद दिल्ली स्थित आयुक्त कार्यालय ने तुरंत भारतीय दूतावास को कार्रवाई के लिए कहा है।
आखिरी बार 30 जून को हुई थी बातचीत
इसके साथ ही नरसम्मा ने बताया कि आखिरी बार 30 जून को उन्होंने अपने बेटे से बात की थी। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। हालांकि गुरुवार को उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें बेटे की कंपनी ने बताया कि वेंकटरमण अब पुलिस की निगरानी में है और चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं वेंकटरमण के रिश्तेदार एम. राम कृष्ण ने कहा कि हमें डर है कि वह किसी आतंकी समूह के कब्जे में हो सकता है। सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए।
माली में तीन भारतीयों का अपहरण
गौरतलब है कि हिंसा से प्रभावित माली में बीते एक जुलाई को एक सीमेंट फैक्ट्री पर सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर तीन भारतीयों का अपहरण कर लिया था। भारत सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने दो जुलाई को जारी बयान में कहा कि हम माली सरकार से अपील करते हैं कि अपहरण भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द और सुरक्षित रिहा कराने के लिए हर संभव कदम उठाएं।