
महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में MNS नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। MNS के कुछ लोगों ने मराठी न बोलने की वजह से एक दुकानदार पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
दुकानदार ने मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। दुकानदार को थप्पड़ लगाते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
दुकानदार से मांगी पानी की बोतल
दुकानदार की पहचान 48 वर्षीय बाबुलाल खिमजी चौधरी के रूप में हुई है। बाबुलाल ने पुलिस को बताया कि घटना लगभग 10:30 बजे की है। कुछ लोग दुकान पर आए और पानी की बोतल मांगने लगे। सभी के कपड़ों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चिह्न बने थे।
दुकानदार के अनुसार,
जब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे हिंदी में बात की, तो वो बहस पर उतारू हो गए। वो कर्मचारी को गाली देने लगे और मराठी न बोलने पर धमकी भी दी। उनमें से 2 लोग मेरे पास आए और कहा कि जो भी यहां काम करेगा उसे मराठी आनी चाहिए।
MNS कार्यकर्ताओं ने दी धमकी
दुकानदार ने कहा, “उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया। मैं उन्हें बताया कि दुकान में ज्यादातर कर्मचारी दूसरे राज्यों से हैं और उन्हें मराठी नहीं आती है। ऐसे में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि सबको मराठी जरूर आनी चाहिए।”
दुकानदार को मारे थप्पड़
इसी कड़ी में आरोपियों ने दुकानदार से पूछा कि ये महाराष्ट्र है और यहां कौन सी भाषा बोली जाती है? इसपर दुकानदार ने कहा सभी भाषाएं बोली जाती हैं। इतना सुनते ही MNS के लोगों ने उसपर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।
MNS ने पेश की सफाई
MNS ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता दुकान पर पानी लेने गए थे। मगर दुकानदार बहुत घमंडी था और कह रहा था कि महाराष्ट्र में सारी भाषाएं बोली जाती हैं। इसे लेकर ही उसकी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई।