‘ये सिंदूर नहीं बारूद है’… सरहद से पीएम मोदी ने पढ़ी वो कविता, जो सीधे शहबाज शरीफ के सीने में चुभेगी

पहलगाम आतंकी हमले को हुए एक महीना हो चुका है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित किया और एक कविता के माध्यम से पाकिस्तान को संदेश दिया.

पीएम मोदी ने कविता पढ़ते हुए कहा, “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब जुटाया है. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, वो आज घरों में दुबके पड़े हैं.”

Related Articles

Back to top button