
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले बिना रिश्वत या सिफ़ारिश के नौकरी पाना एक सपना बनकर रह गया था। लेकिन हमारी सरकार ने रिश्वत जैसी बुराई पर नकेल कसी और ईमानदारी का दीप जगाया, इसी वजह से आज नौजवानों को केवल मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य सरकार के 450 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि बिना रिश्वत और बिना सिफारिश के, केवल मेरिट के आधार पर हमारे नौजवान लड़के-लड़कियों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। मेहनत इसी तरह जारी रखें और भी कई बड़ी कुर्सियां आपका इंतजार कर रही हैं। मिशन रोज़गार के तहत नौकरियां देने का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।
सीएम ने नवनियुक्त कर्मचारियों से की ये अपील
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के नवनियुक्त कर्मचारियों से भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के अभिन्न अंग के रूप में इन युवा भर्ती का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रयास में पूरे दिल से योगदान दें। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त कर्मचारी वंचितों की सहायता करने और सभी का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपने पदों का लाभ उठाएंगे।
भगवंत मान का दावा- 3 साल में दी 54,142 नौकरियां
भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में युवाओं को 54,142 नौकरियां प्रदान की हैं। पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए सीएम मान ने दावा किया कि उनके प्रशासन ने हर तरह के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं और नागरिक-केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित की है।मान ने कहा कि यह बेहद संतोषजनक है कि लगभग 55,000 युवाओं को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर सरकारी पदों के लिए चुना गया है। यह पहल राज्य में युवाओं के लिए नए अवसर खोलकर पलायन को रोकने और प्रतिभा पलायन को रोकने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछली सरकारें कार्रवाई करने में विफल रहीं और व्यवस्था को बिगड़ने दिया, जिससे युवाओं को अवसरों की तलाश में विदेश जाना पड़ा।
सीएम ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की
सीएम ने कहा कि नौजवानों के सपने साकार होते देख कर बहुत खुशी हो रही है। मैं ही नहीं, पूरा पंजाब इस बात का गवाह है कि पहले नौजवानों को एक भी सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी। अब उन्हें 6-6 नौकरियां मिल रही हैं।
DSP से प्रमोट होकर SP बने 18 अफ़सरों से सीएम ने की मुलाकात
वहीं, सीएम भगवंत मान ने पुलिस विभाग में DSP से प्रमोट होकर SP बने 18 अफ़सर से मुलाकात की। सीएम ने सभी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी अफ़सरों से अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने तथा जन सेवा में अपना अहम योगदान देने की अपील की।