उत्तराखंड में मदरसों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, ऑपरेशन सिंदूर किया गया शामिल

उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस सत्र से राज्य के मदरसों के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया जाएगा जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को शामिल किया जाएगा. पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के भारतीय सेना के साहसिक कदम को उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा. इसकी जानकारी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है.  मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शगुन काजमी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के मदरसों में अब ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

शमून कासमी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की सेना ने गौरव बढ़ाया है. ऐसे में इसको क्यों ना हम तमाम बच्चों को पढ़ाएं. इसीलिए इसको मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा गया है ताकि हमारे देश के बच्चे भी ऑपरेशन सिंदूर को पढ़ सकें कि किस तरह से देश की सेना ने देश का गौरव बढ़ाया और पहलगाम में जिन आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर तमाम पर्यटकों की जान ली थी, उनसे किस तरह से बदला लिया गया.

शमून कासमी ने एबीपी लाइव से कहा कि हमारा मकसद है कि देश की सेना के इस साहसी कदम के बारे में देश बच्चों को जानना चाहिए. इसी मकसद के साथ इस फैसले को लिया गया है.

Related Articles

Back to top button