
सीजेआई बी आर गवई ने कहा कि वह 20 या 21 मई को अली खान की याचिका पर सुनवाई करेंगे. अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद रविवार (18 मई, 2025) को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अली खान की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मामला मुख्य न्यायाधीश भूषण रामाकृष्ण गवई के सामने रखा. सीजेआई गवई ने 1-2 दिन में सुनवाई का भरोसा दिया है.