भीषण गर्मी से दिल्ली का हाल बेहाल, अब कब होगी आंधी के साथ बारिश? जानें- 24 मई तक के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. धूल भरी आंधी चलने से तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है. 

दिल्ली में तपाने वाली गर्मी की वजह से लोगों हाल बुरा है. मौसम विभाग ने सोमवार के येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद में गरज के साथ सोमवार को बारिश होने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. धूलभरी आंधी चलने से गर्मी से होने वाली परेशानी में मामूली राहत मिल सकती है.  

आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 19 से 24 मई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बीच मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा. अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 39 और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है. यानी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 

दिल्ली में तापमान औसत से ज्यादा 

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है. रविवार को सापेक्षिक आर्द्रता 62 प्रतिशत से 36 प्रतिशत के बीच रही.

दिल्ली के इन ​इलाकों में हुई बारिश 

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह 8 बजे से रविवार की सुबह 8 बजे के बीच करीब एक मिलीमीटर बारिश हुई थी. पश्चिमी दिल्ली और मध्य दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, महारानी बाग और मयूर विहार जैसे इलाकों में बारिश हुई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार पूर्वाह्न नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 179 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी की संभावना है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button