बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर जीप पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर डूंगरपुर जिले के पिंडावल के समीप शनिवार रात एक ट्रक जीप पर जा पलटा। हादसे में जीप में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में सवार लोग एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रविवार तड़के मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका।

साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पिंडावल गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर एक परिवार के लोग जीप से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाल रहे थे और सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस भी पहुंच गई थी, इसी दौरान अचानक तेज गति से आया एक ट्रक जीप और मौके पर खड़े लोगों पर पलट गया, इससे 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे बाद एक सवारी जीप पिंडावल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास बेकाबू होकर रोड से उतर गई थी। इसमें कुछ लोगों को चोट आने पर लोग घायलों की मदद कर रहे थे कि वहां से गुजर रहा ट्रक वहां खड़े लोगों पर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दबे शवों को निकालने का प्रयास किया। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे चार शवों को क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर बाहर निकाला जा सका।

हादसे में बोड़ीगामा बड़ा गांव निवासी दुल्हन के नाना लवजी पाटीदार सहित डायालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई। एक ही परिवार की चार लोगों की मौत होने के बाद बोड़िगामा बड़ा गांव में शोक की लहर छा गई। रविवार को पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button