भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट, कब होगी बारिश?

 दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.दिल्ली में धूल भरी आंधी आने के एक दिन बाद शुक्रवार (16 मई) को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई. नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी, करावल नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, बुद्ध जयंती पार्क, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली छावनी, सफदरजंग, लोधी रोड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी, बिजली चमकने और 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश की खबर है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. अन्य स्थानों पर दर्ज की गई वर्षा में आया नगर में 7.2 मिलीमीटर, रिज में तीन मिलीमीटर, पूसा में 2.5 मिलीमीटर और पीतमपुरा में दो मिलीमीटर वर्षा शामिल है.

तापमान 44 डिग्री के पार

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था. आया नगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, पालम में 43.3 डिग्री सेल्सियस और रिज में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज फिर हो सकती है बारिश

आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 मई तक तेज हवाएं चलेंगे और दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. 22 मई को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button