
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के झूठे प्रचार को रोकने के लिए भारत सरकार ने वैश्विक स्तर पर बड़ी रणनीति तैयार की है. सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों का दौरा कर फेक नैरेटिव की पोल खोलेगा.
भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच अब तनाव कम होने के साथ ही सीजफायर के बाद से पाकिस्तानी फेक नैरेटिव तेजी से फैलाने की कोशिश हो रही है. इसे रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा तमाम प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. अब सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान के फेक नैरेटिव को उजागर करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सरकार कई देशों के सांसदों के संपर्क में है.
दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से घबराया हुआ पाकिस्तान अब सोशल मीडिया और तमाम प्लेटफॉर्म पर फेक नैरेटिव चला रहा है. हालांकि अभी तक भारत सरकार ने पाकिस्तान के किसी भी फेक नैरेटिव को सफल नहीं होने दिया है, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देने की तैयारी कर ली है.
क्या है तैयारी
सरकार ने इसके लिए कई देशों के सांसदों को निमंत्रण पहले ही भेज दिया है. इस निमंत्रण के बाद अब सरकार आगे की तैयारी में लग गई है. सरकार के ओर से विभिन्न देशों की यात्रा के लिए पांच से छह सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. एनडीए सांसदों को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है और उनके नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान के फेक नैरेटिव का सच बताएगा.
सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों का करेगा दौरा
फेक नैरेटिव को रोकने के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई के अलावा कई देशों की यात्रा करेगा. जहां ये प्रतिनिधिमंडल भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े साक्ष्य को रखेगा. इन प्रतिनिधिमंडल की विदेश यात्राएं इसी मई महीने की 22 तारीख के बाद से शुरू हो जाएगा. ऐसे में सरकार जल्द ही पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपना सबूत रखेगी.