
निर्देशक राज निदिमोरु की पत्नी की क्रिप्टिक पोस्ट भी उसी वक्त सामने आई, जब एक्ट्रेस सामंथा और राज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। निर्देशक की पत्नी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा? और जानिए क्या है ये पूरा मामला?
बुधवार को साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में वह डायरेक्टर राज निदिमोरु के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर ट्रेंड करने लगी। सामंथा के फैंस का मानना था कि एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को डायरेक्टर राज के साथ स्वीकार कर लिया। इसी बीच राज निदिमोरु की पत्नी की सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हुई। क्या था इस पोस्ट में जानिए?
निर्देशक की पत्नी ने भी की क्रिप्टिक पोस्ट
सामंथा और राज की तस्वीरें जब वायरल होने लगीं तो निर्देशक की पत्नी शामली डे ने भी इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की। इसमें लिखा था, ‘मैं उन सभी को प्यार भेजती हूं जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज भी मुझसे मिलते हैं।’ इस पोस्ट में राज निदिमोरु की पत्नी ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इस पोस्ट का इशारा सामंथा और राज की तरफ ही है। बताते चलें कि अभी तक राज निदिमोरु और उनकी पत्नी के तलाक की स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनका तलाक हो गया है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि अभी ये ऑफिशियल अलग नहीं हुए हैं। लेकिन सामंथा और राज की नजदीकियां जरूर लोगों से नहीं छिपी हैं।
सामंथा ने राज संग साझा की कई तस्वीरें
बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट एक्ट्रेस सामंथा ने की। यह पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘शुभम’ को लेकर की लेकिन एक्ट्रेस के फैंस का ध्यान राज निदिमोरु वाली तस्वीर पर ही गया। एक तस्वीर में वह राज के कंधे पर सिर रखे दिखीं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने भी रिएक्शन दिए। इन तस्वीरों के वायरल होते ही यह अटकलें तेज हो गईं कि सामंथा और राज ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार कर लिया है। सामंथा और राज कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं, जिस वजह से इनके रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी अब तक साधे रखी है। अब राज की पत्नी की क्रिप्टिक पोस्ट सामने आई है तो इस कहानी में नया एंगल जुड़ गया है।
इन प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया
राज निदिमोरु के साथ सामंथा ने सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ और ‘फैमिली मैन 2’ में काम किया। इस सीरीज को राज ने डीके साथ मिलकर बनाया था। वह एक और सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी उनके साथ काम कर रही हैं।
सामंथा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही
यह भी बताते चलें कि साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ की एक्टर नागा चैतन्य से शादी टूट गई थी, इनका तलाक हुए लंबा वक्त गुजर गया है। नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है। सामंथा भी तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं, उनका नाम अब राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। करियर के अलावा इन बातों को लेकर सामंथा की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है।