
पीएम किसान योजना में अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. 20वीं किस्त के आने से पहले पूरे करवाने चाहिए यह काम. नहीं तो अटक सकते है आपको मिलने वाले पैसे. भारत में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. देश की आधी से ज्यादा आबादी का हिस्सा किसान ही है. भारत सरकार भी किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखती है. आंकड़ों के आधार पर बात की जाए तो देश की 50% से ज्यादा आबादी खेती और किसानी करती है. देश में कई किसानों ऐसे हैं जो खेती के जरिए किसान बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते.
इसलिए इन किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसके लिए भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. योजना में अब तक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. 20वीं किस्त के आने से पहले पूरे करवाने चाहिए यह काम. नहीं तो अटक सकते है आपको मिलने वाले पैसे.
यह काम करवाना सबसे जरूरी
किसान योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों को भारत सरकार की ओर से ई-केवाईसी करवाने को लेकर हिदायत जारी कर दी गई है. लेकिन योजना में लाभ ले रहे किसानों में बहुत से किसान ऐसे भी हैं. जिन्होंने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है. बता दें अगर किसान योजना में लाभ लेते रहना चाहते हैं. तो 31 मई तक ई केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है. जो भी किसान ई केवाईसी नहीं करवाएंगे योजना से उसका नाम कट जाएगा. अगर आपने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है. तो फिर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही इस काम को पूरा कर सकते हैं.