
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भी टेररिज्म पर जीरो टोलरेंस की नीति को दोहराया। इस बीच, यूपी में पिछले आठ सालों में आतंकी गतिविधियों पर हुए प्रहार के आकंड़े जारी किए गए हैं।
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई की। भारत ने 6-7 मई की रात एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोहराया कि आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की नीति रहेगी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के पिछले आठ साल के आकंड़े जारी किए गए, जिनमें आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया गया।उत्तर प्रदेश में पिछले 8 सालों के दौरान आतंकवाद से जुड़े कई नेटवर्कों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। 2017 से लेकर अब तक राज्य में 142 स्लीपर मॉड्यूल्स को या तो गिरफ्तार किया गया है या उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है, जिनमें एक आतंकवादी मुठभेड़ में मारा भी गया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने 131 सक्रिय स्लीपर मॉड्यूल्स को पकड़ा, जो आतंकवादियों को आश्रय और सूचना प्रदान कर रहे थे। इसके अलावा, 11 स्लीपर मॉड्यूल्स को गिरफ्तार किया गया, जो आतंकवादियों को वित्तीय सहायता मुहैया कर रहे थे। इस व्यापक ऑपरेशन के दौरान ISIS, अल-कायदा, ISI, PFI, SIMI और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े नेटवर्कों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही, राज्य में रोहिंग्या और बांगलादेशी नागरिकों से जुड़े घुसपैठ मॉड्यूल्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही, राम मंदिर मुद्दे पर धार्मिक तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए।
यूपी में पिछले 8 सालों में आतंकवाद पर प्रहार
- 142 स्लीपर मॉड्यूल्स को नष्ट किया गया।
- 131 सक्रिय मॉड्यूल्स और 11 वित्तीय मदद देने वाले मॉड्यूल्स का पर्दाफाश
- ISIS, अल-कायदा, ISI, PFI, SIMI के नेटवर्क पर कार्रवाई
- रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़े घुसपैठ मॉड्यूल्स पर कार्रवाई
- राम मंदिर मुद्दे पर धार्मिक अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई