शानदार मौका! सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या है वजह?

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 2.55 फीसदी या 2458 रुपये की गिरावट के साथ 94,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने से वैश्विक कारोबारी जगत को काफी राहत मिली है। ट्रे़ड वॉर और टैरिफ वॉर के बादल काफी हद तक छंट गये हैं। रूस का सीजफायर का प्रस्ताव और भारत-पाकिस्तान के बीच भी संघर्ष रुक जाने से भू-राजनैतिक तनाव में कमी आई है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। सोने के घरेलू और वैश्विक दोनों भाव बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 2.55 फीसदी या 2458 रुपये की गिरावट के साथ 94,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 2.49 फीसदी या 2422 रुपये की गिरावट के साथ 94,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर सोना

सोने की घरेलू कीमतों के साथ ही वैश्विक कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है। सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.75 फीसदी या 59.80 डॉलर की गिरावट के साथ 3,284.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1.39 फीसदी या 46.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,278.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर चांदी 

सोने से इतर चांदी की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.38 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 33.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.42 फीसदी या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 32.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button