
डिंपल यादव ने कहा कि पूरा देश हमेशा ही सेना के साथ था, साथ है और आगे भी साथ रहेगा। उन्होंने कि विपक्षी पार्टियों का सरकार और सेना को पूरा समर्थन है।
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम कर दिया। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सरकार और सेना का हौसला बढ़ाने वाला बयान दिया है।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डिंपल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ एक साथ खड़ा है, हमेशा खड़ा रहा है और हमेशा खड़ा रहेगा। पाकिस्तान और पीओके में भारत के एयर स्ट्राइक करने पर उन्होंने कहा कि विपक्षियों पार्टियों का सरकार को और सेना का पूरा समर्थन है।
आमने-सामने की लड़ाई में पिट रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने हमेशा से ही आतंकियों के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान में ट्रेन किए गए चार आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने भारत में सामाजिक द्वेष फैलाने के लिए पर्यटकों का नाम पूंछकर हत्या की थी और सिर्फ हिंदुओं को मारा था। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों को नाकाम कर दिया। अब पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और सेना के साथ खड़ा है।
गोबर वाले पेंट पर भी की टिप्पणी
सीएम द्वारा सरकारी कार्यालय को गाय के गोबर से बने पेंट से पोतने के बयान को लेकर डिंपल यादव ने कहा “मैं समझती हूं कि सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास और जहां पर मुख्यमंत्री बैठते हैं, उसकी लीपापोती करें उसके बाद और जगह शुरू करें।”