राजस्थान: एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली।

राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी राजस्थान क्रीड़ा परिषद को एक ई-मेल के जरिए मिली, जिसमें लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि यह मेल सुबह 9:13 बजे प्राप्त हुआ था। कर्मचारियों द्वारा मेल खोले जाने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है और साइबर टीम को मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए अलर्ट किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जयपुर में कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, तीन अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। चार अक्तूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देश के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को मेल भेजकर धमकाया गया था।

Related Articles

Back to top button