
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अलजुबेर भारत पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई। एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। वहीं दूसरी तरफ सऊदी अरब के मंत्री भारत दौरे पर अचानक पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अलजुबेर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है। बता दें कि सऊदी विदेश राज्य मंत्री का यह दौरा पहले से तय था। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए एस जयशंकर ने लिखा, ‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अलजुबेर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के बारे में भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।’
हमले के बाद से बौखलाया पाकिस्तान
बता दे कि बुधवार को भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है, जिसके बाद मसूद अजहर ने एक बयान जारी करते हुए अपने दुख को उसने बताया और फिर भारत को गीदड़ भभकी दी। वहीं इस हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना सीमा पार से लगातार फायरिंग और शेलिंग कर रहा है। साथ ही पाकिस्तान की सेना निर्दोष भारतीयों को निशाना बना रही है।
इजरायल और भारत साथ-साथ: भारतीय दूतावास
इस बीच इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में भारतीय दूतावास ने लिखा, ‘भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का पक्षधर है। पिछले एक दशक में सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों में हमने 350 से ज्यादा निर्दोष भारतीय नागरिकों को खोया है। 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान कुर्बान की है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इजराइल एक साथ खड़े हैं।’ वहीं बुधवार को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद भारत में इजरायल के राजदूत, रियुवेन अजार ने ‘एक्स’ पर लिखा, “इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है।”