
धर्मपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का बड़ा काम किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने अनुसूचित जाति संवाद कार्यक्रम और मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 16 जिलों के 337 मंडल अध्यक्षों से सीधे संवाद किया और संगठन को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अनुसूचित जाति और जनजाति के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर यह संदेश दिया कि समाज में कोई भी काम छोटा नहीं होता. धर्मपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का सम्मान सिर्फ बीजेपी ने किया है. मोदी सरकार ने आंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया, उनके नाम से डाक टिकट जारी किए और भीम ऐप लॉन्च किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इन उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएं और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का जवाब दें. हर मंडल कार्यसमिति में सभी जाति वर्गों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. इससे संगठन मजबूत होगा और मजबूत संगठन ही 2027 में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाएगा.
बीजेपी की 2027 के चुनावों पर नजर
बता दें कि बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी तेजी ला दी है. संगठनात्मक बैठकों के जरिए पार्टी हर वर्ग को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है, खासतौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों को. धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी लगातार जातीय संतुलन को साधते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है.
धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एक-एक घर और व्यक्ति से संपर्क करें और प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं.