
द कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनेफिट प्रतिष्ठित फैशन इवेंट है जो मेट गाला के नाम से मशहूर है। यह दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है जहां पर दुनियाभर के मशहूर सितारे अपने फैशन का जलवा दिखाने आते हैं। इस इवेंट में हर साल बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होते हैं।
इस साल मेट गाला में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने डेब्यू किया है। वह पहली बार मेट गाला के कार्पेट पर अपनी हुस्न का जलवा दिखाने के लिए पहुंचीं। दिलचस्प बात है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
मेट गाला में छा गईं कियारा आडवाणी
न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला में पहली बार कियारा आडवाणी आईं और अपने लुक से फैंस का दिल चुरा लिया। उन्होंने मेट गाला के ब्लू कार्पेट के लिए एक खूबसूरत लुक चुना था। उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई एक ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिसके फ्रंट पर गोल्डन डिटेलिंग थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक व्हाइट ट्रेल से पूरा किया था जो उन्हें एकदम बार्बी लुक दे रहा था।
बेबी बंप पर दिखा हार्ट
कियारा आडवाणी के बेबी बंप में एक गोल्डन हार्ट शेप भी बना था जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा था। टू बी मॉम ने ज्यादा एक्सेसरी न पहनने की बजाय सिर्फ इयररिंग्स और रिंग्स से लुक को पूरा किया। खुले घुंघराले बाल और न्यूड मेकअप में कियारा बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उनका प्रेग्नेंसी निखार भी साफ झलक रहा था।
कियारा ने भी शेयर कीं तस्वीरें
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी मेट गाला की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मई में मम्मा का पहला सोमवार।” इन तस्वीरों में मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी ने चहकते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर एक से बढ़कर एक पोज दिया। सोशल मीडिया पर उनके मेट गाला लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।
बात करें कियारा आडवाणी की तो उन्होंने 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी। शादी के दो साल बाद अब वह मां बनने जा रही हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट देखा गया था।