
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि हमारा दिल टूटा हुआ है. टूरिस्ट हमारे मेहमान होते हैं उनको दिनदहाड़े मारा गया. पहलगाम आतंकी हमले पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जो भी हुआ वो बहुत बुरा हुआ. हम इसकी निंदा करते हैं. हिंसा की कोई जगह नहीं है. हम सब का दिल टूटा. टूरिस्ट जो हमारे मेहमान होते हैं, कैसे दिनदहाड़े उनको मारा. इसमें दो बहनें हिमांशी और शुभम की पत्नी, उनके वीडियो देखकर हमें बहुत बुरा लगा.
बता दें कि हरियाणा के करनाल के रहने वाले विनय नरवाल की इसी साल 16 अप्रैल को शादी हुई थी. वो नौसेना के लेफ्टीनेंट पद पर कोच्चि में तैनात थे. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने उनकी पत्नी हिमांशी के सामने उन्हें गाली मार दी थी. यूपी के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी. वो भी अपनी पत्नी आशान्या के साथ पहलगाम घूमने गए थे.
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में इल्तिजा मुफ्ती ने आगे कहा, “मुझे इस चीज का बुरा लगा कि जब ऐसा कोई अटैक होता है तो हमसे क्यों पूछा जाता कि आपको बुरा लग रहा है? आपको बुरा क्यों नहीं लग रहा है? हमें भी बुरा लगता है. हम भी तो इंसान ही हैं. कश्मीरी होने से पहले, हिंदुस्तानी होने से पहले और मुसलमान होने से पहले हम एक इंसान हैं. इंसानियत के नाते ये चीजें तो आपके दिल को तोड़ती ही हैं. हमारा दिल अभी टूटा हुआ है.”
इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से रह रहे लोगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं जो यहां आए हैं, तीस साल से यहां इतनी सारी महिलाएं हैं. उनमें से एक औरत ऐसी भी हैं जिनके बेटे सीआरपीएफ में थे और शहीद हुए थे. हमारे गृहमंत्री अमित शाह भी वहां गए थे. उनको भी डिपोर्ट किया गया. अगर आप इंसानियत के नाते देखेंगे तो उनके साथ कहीं न कहीं गलत हो रहा है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारी सरकार जो यहां कर रही है, उन्हें लगता है कि ये कदम उठाए जाने चाहिए. लेकिन कहीं न कहीं मेरी अपनी निजी राय है कि हमें थोड़ा मानवीय भी होना चाहिए.”