2025 के चुनाव को लेकर रोडमैप बनाने में जुटी BJP, बिहार दौरे पर आए BL संतोष, क्या कुछ है प्लान?

चुनावी साल में बीएल संतोष का यह बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पार्टी दफ्तर में आज वे बैठक करेंगे. संगठन को किस तरह और मजबूत बनाया जाए इस पर चर्चा

 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ()BJP तैयारी में जुट गई है. चुनावी साल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. चुनावी साल में उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बीते मंगलवार (29 अप्रैल) की देर रात्रि बीएल संतोष पटना पहुंचे हैं. 

पार्टी दफ्तर में आज बीएल संतोष करेंगे बैठक

बताया जाता है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संगठन का क्या रोडमैप होगा उसको तैयार किया जाएगा. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीएल संतोष बैठक भी करेंगे. पार्टी दफ्तर में आज (बुधवार) यह बैठक होगी.

संगठन को और मजबूत करने पर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार, बीएल संतोष बैठक में संगठन को किस तरह और मजबूत बनाया जाए इस पर चर्चा करेंगे. संगठन की जो कमियां हैं उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा. संगठन एकजुट रहे यह प्राथमिकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सीटों पर एनडीए की हार हुई थी उनसे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनेगी. 

बीजेपी के एक नेता का पुस्तक विमोचन भी करेंगे बीएल संतोष

बीएल संतोष संगठन महापर्व की उपलब्धियों की समीक्षा भी करेंगे. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हो सकती है. आरएसएस के शीर्ष पदधारकों के साथ भी मीटिंग करेंगे. बिहार चुनाव में संघ जमीन पर किस तरह काम करेगा उस पर मंथन होगा. बीएल संतोष अपने इस दौरे के दौरान बीजेपी के एक नेता के पुस्तक का विमोचन भी करेंगे. 

बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. एनडीए ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. 

Related Articles

Back to top button