
महाराष्ट्र के बांद्रा के लिंकिन रोड पर स्थित मॉल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग के दमकलकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. महाराष्ट्र के बांद्रा के लिंकिन रोड पर लिंक स्क्वायर मॉल में क्रोमा शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की घटना से क्रोमा शोरूम को बड़ा नुकसान हुआ है. बांद्रा के लिंक स्क्वायर में आग सुबह चार बजे लगी थी. 9 घंटे से ज्यादा का वक्त होने के बावजूद उस पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. फायरकर्मी और एनडीआरएएफ के लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं.
दरअसल, लिंक स्क्वायर मॉल चार मंजिला इमारत है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर ब्रिगेड की लापरवाही से बढ़ी आग- जीशान सिद्दीकी
बांद्रा के मॉल में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “हम सुबह 4 बजे से यहां हैं. मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये आग फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से बढ़ी है. हम और आम नागरिक सुबह 4 बजे से यहां हैं. बेसमेंट में क्रोमा में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था. हमने उनसे और पानी लाने का अनुरोध किया, लेकिन उनके पास उपकरण नहीं थे. अगर उनके पास उपकरण थे भी तो उनका इस्तेमाल करना उन्हें नहीं आ रहा था.”
जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं कहता रहा कि ऊपर रेस्टोरेंट और सिलेंडर हैं, लेकिन फायर डिपार्टमेंट की तरफ से मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. आम नागरिक जानता है कि ये फायर ब्रिगेड की लापरवाही है.”
NDRF की टीम मौके पर पहुंची
बांद्रा में लगी आग पर काबू पाने के लिए NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल कोई अंदर फसा नहीं है. इस हादसे में दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. दुकानदार समान निकालने की कोशिश में जुटे हैं. जिशान सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आग दमकल विभाग की लापरवाही से इतनी फैली है.