
पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद से तनाव में है. अब वह रूस के पास पहुंच गया है. उसने रूस से भारत को रोकने की अपील की है. आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. भारत ने हाल ही में फ्रांस से राफेल-एम फाइटर एयरक्राफ्ट की डील की है. वह अपनी शक्ति बढ़ा रहा है. इस बीच पाकिस्तान डर के साए में है. उसने तुर्किए समेत कई देशों से बात की. अब पाकिस्तान रूस के पास पहुंच गया है. उसने रूस से भारत को लेकर एक अपील भी की है.
पहलगाम पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने हाल ही में रूस के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर आंद्रे रुदेनको से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भी बातचीत की. पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है. उसने रूस से भारत को रोकने की अपील की है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है और उसने अभी तक कई बड़े फैसले लिए हैं.
रूस ने पाकिस्तान को दिया ये सुझाव –
रूस के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजदूत से मुलाकात के बाद एक प्रेस रिलीज जारी की है. रूस ने इसमें बताया कि उसने पाकिस्तान को सुझाव दिया है कि वह भारत से बातचीत के साथ मसले को सुलझाए. पाकिस्तान इससे पहले तुर्किए के पास भी पहुंचा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्किए से एक सीक्रेट विमान पाकिस्तान पहुंचा है.
पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ा सकता है भारत –
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. अब भारत उसकी दिक्कत बढ़ा सकता है. भारत पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करने की तैयारी में है. पाकिस्तानी फ्लाइट्स का रास्ता इससे लंबा होगा और उसे नुकसान भी होगा. भारत अपने बंदरगाहों को भी पाकिस्तान के लिए बंद कर सकता है.