इस राज्य के CMO और मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियों ने शुरू की जांच

केरल में मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.हाल के दिनों में राज्य में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. केरल सचिवालय, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दफ्तर और उनके सरकारी घर ‘क्लिफ हाउस’ को आज (28 अप्रैल) सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया गया है और राजधानी तिरुवनंतपुरम में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धमकियां ईमेल के जरिए दी गई थीं. इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्तों को भेजा गया और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सभी जगहों पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. पुलिस और बम डिटेक्शन टीमें इलाकों को घेरकर गहन जांच कर रही हैं. फिलहाल अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

यह घटना हाल के दिनों में मिल रही कई धमकियों के बाद सामने आई है. रविवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच के बाद वह फर्जी निकली. इसके अलावा शनिवार को शहर के कई होटलों, जैसे हिल्टन गार्डन इन और गोकुलम ग्रैंड होटल को भी बम धमकी मिली थी. इसके बाद होटल खाली कराए गए और जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button