अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, आतंकी हमले के मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि

गृहमंत्री अमित शाह पुलिस कंट्रोल रूम जाएंगे. कुछ देर में अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम अमित शाह पहुंचेंगे.  अनंतनाग कंट्रोल रूम में मृतकों के पार्थिव शरीर रखे हैं. गृहमंत्री अमित शाह आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे. मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे. अमित शाह अनंतनाग अस्पताल में घायलों से भी मिलेंगे. फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अमित शाह के दिल्ली आने पर CCS की बैठक होगी.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले की जांच के लिए NIA पहलगाम में घटना वाली जगह पहुंच गई है. NIA की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. पहलगाम में आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है. जांच के लिए हेलिकॉप्टर से अधिकारी पहलगाम पहुंचे हैं. बैसरन घाटी में दूसरे दिन फिर तलाशी अभियान शुरू हो गया है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है. 

रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिल : सूत्र
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लश्कर TRF कमांडर सैफुल्लाह ने इस हमले की साजिश रची. रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिल हैं. कुल 6 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया. 

आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं : पाकिस्तान
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश:
इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को पीएम मोदी ने पहला कड़ा संदेश देते हुए सऊदी से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया है. पाकिस्तान के एयरस्पेस से पीएम मोदी का विमान नहीं गुजरा है.  

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकी ढेर:
वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकीयों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को ढेर किया है. मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. देश के सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. बीती रात से ही देश में कड़ी नाकाबंदी की गई है. अभय कमांड से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button