
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे न केवल मानवता बल्कि पूरे देश पर हमला करार दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस हमले को बेहद शर्मनाक करार देते हुए कहा, “जब निर्दोषों पर गोलियां चलती हैं, तब पूरी इंसानियत लहूलुहान होती है. हमें मिलकर आतंकवाद के हर रूप का विरोध करना होगा.”
कायर आतंकवादी देश और कश्मीरियों के दुश्मन- संजय सिंह
वहीं ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस हमले को ‘दरिंदगी की हद’ बताया. उन्होंने लिखा, “आतंकी दरिंदों ने निहत्थे पर्यटकों को बेरहमी से गोली मार दी. ये कायर आतंकवादी देश और कश्मीरियों दोनों के दुश्मन हैं. इनको बख्शा नहीं जाना चाहिए. सरकार को आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए.”
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “यह हमला न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने पर सीधा वार है.” उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे.
धारा 370 हटाई गई फिर भी नतीजे शून्य हैं- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली ‘आप’ अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को लेकर सरकार पर सीधा सवाल दागा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में धारा 370 हटाई गई, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया, नोटबंदी की गई और हर बार आतंकवाद खत्म होने का दावा किया गया, फिर भी नतीजे शून्य हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडित आज भी अपने घर वापस नहीं लौट पाए हैं.
पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत सभी ने इस घटना की भर्त्सना की और केंद्र सरकार से आतंकियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं AAP ने देशवासियों से शांति और एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ हमारी एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार है.