
आरोपियों से दो अत्याधुनिक हथियार (पाकिस्तान में बनी पिस्तौल और गोलियां) बरामद किए गए हैं। गैंगस्टर्स ने पुलिसकर्मियों पर करीब सात गोलियां चलाईं।
तरनतारन में सत्ता नौशेरा गिरोह और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और तरनतारन पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में दो गैंगस्टर महक प्रीत सिंह और जोवराज सिंह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। गैंगस्टर्स ने पुलिसकर्मियों पर करीब सात गोलियां चलाईं। आरोपियों से दो अत्याधुनिक हथियार (पाकिस्तान में बनी पिस्तौल और गोलियां) बरामद किए गए हैं।