अक्षर पटेल देंगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मौका, संजू सैमसन इस गेंदबाज को करेंगे बाहर!

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में है। हालांकि, उसे अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी। ये उसकी सीजन की पहली हार थी। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अब अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने उतरेगी। बुधवार को होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं।

राजस्थान भी इस मैच में हारकर आ रही है। उसे रॉयल चैलेंर्जस बेंगलुरू ने मात दी थी। संजू सैमसन अपनी टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं हैं और इसलिए वह बड़ा फैसला कर सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल भी एक तूफानी बल्लेबाज को बाहर करने का रिस्क ले सकते हैं।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मिलेगा मौका
आईपीएल-2025 की शुरुआत से अभी तक जैक फ्रेसर मैक्गर्क ने दिल्ली के लिए ओपनिंग की है। लेकिन वह वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में पटेल उनकी जगह साउथ अफ्रीका के डोनोवान फरेरा को मौका दे सकते हैं। डोनोवान मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। ऐसी स्थिति में केएल राहुल को अभिषेक पोरेल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

करुण नायर ने पिछले मैच में वापसी की थी और शानदार पारी खेली थी। अगर दिल्ली पहले बैटिंग करती है तो नायर का नाम प्लेइंग-11 में तय है। नहीं तो पिछले मैच की तरह उन्हें एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर देखा जा सकता है। फाफ डुप्लेसी इस मैच में भी बाहर बैठेगें क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। उनकी फिटनेस को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी हो सकता है कि फरेरा को न लाते हुए नायर को शुरू से ही प्लेइंग-11 में शामिल कर लिया जाए। बाकी अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, का खेलना तय है।

राजस्थान की क्या होगी प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स को भी जीत की सख्त जरूरत है। उसने छह मैचों में अभी तक सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी कहीं न कहीं कमी है जो इन दोनों को पूरा नहीं कर पा रही है। संजू ने तुषाक देशपांडे पर काफी भरोसा जताया है, लेकिन उन्होंने निराश किया है। उनकी जगह आकश मधवाल को मौका मिल सकता है।

पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन कप्तान फेल रहे थे। दोनों को टीम को तेज शुरुआत देनी होगी। रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर की जगह पक्की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, डोनोवन फरेरा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुल जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।

Related Articles

Back to top button