
अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहने वाले युवक निकिता कैसप पर न केवल अपने माता-पिता की हत्या बल्कि ट्रंप को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में रहने वाले महज 17 साल के निकिता कैसप को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने अपने माता-पिता की हत्या सिर्फ इसलिए की ताकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कर सके. इस वजह से वह अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बना हुआ है. उसका प्लान था कि वह अपने माता-पिता को मारकर घर में मौजूद सारे पैसे लेकर भाग जाए और बाद में उन्हीं पैसों की मदद से राष्ट्रपति ट्रंप को मारकर मौजूदा सरकार को गिरा दे.
आरोपी ने फरवरी में अपनी 35 वर्षीय मां तातियाना कैसप और 51 साल के सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर को मौत के घाट उतार दिया. निकिता पर आरोप है कि उसने अपने माता-पिता को गोली मार दी. फिर लगभग दो हफ्तों तक लाशों के साथ उसी घर में रहा. फिर $14,000 नकद, पासपोर्ट और कुत्ते को लेकर भाग गया. निकिता कैसप के रिश्तेदारों को कुछ अजीब लगा तो उन्होंने वेलफेयर चेक की अपील की, जिसके बाद पुलिस को इस भयावह घटना का पता चला. मामला तब और गंभीर हो गया जब FBI की ओर से दायर वारंट में खुलासा हुआ कि कैसप ने एक घोषणापत्र लिखा, जिसमें उसने न केवल ट्रंप की हत्या की योजना बनाई, बल्कि अमेरिका की सरकार को गिराने की भी बात की.
डिजिटल प्लानिंग और यूक्रेन भागने की साजिश
FBI दस्तावेजों के अनुसार कैसप ने डिजिटल प्लेटफॉर्म Telegram के जरिये एक रूसी व्यक्ति से संपर्क किया था और यूक्रेन भागने की योजना शेयर की थी. यह संकेत देता है कि योजना घरेलू आतंकवाद से बढ़कर संभावित अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बन सकती थी. मार्च में कैसप को कंसास से गिरफ्तार किया गया. कैसप वर्तमान में $1 मिलियन की जमानत पर जेल में है और अगले महीने उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, पब्लिक डिफेंडर निकोल ओस्ट्रोव्स्की ने कोर्ट में तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष ने कैसप के खिलाफ ठोस सबूत नहीं दिए हैं, जो खासकर चोरी और पहचान से जुड़ी है.