दिल्ली में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जल्द होंगे शुरू, EV 2.0 पॉलिसी का भी होगा ऐलान

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले 20 से 25 दिनों में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल जाएंगे. राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन स्वास्थ्य और ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से खासे महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. रविवार (13 अप्रैल) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य, परिवहन और आईटी मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अहम जानकारी दी है. 15 अप्रैल को दिल्ली सरकार EV 2.0 पॉलिसी की घोषणा करेगी, जिससे दिल्ली के प्रदूषण में गाड़ियों का हिस्सा बेहद कम हो जाएगा. 

इसके अलावा दिल्ली के मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने ABP News से कहा, ”किसी भी देश के विकास के लिए ट्रांसपोर्टेशन बेहद जरूरी है. ऐसे में दिल्ली सरकार 10 दिनों में EV बसें भी लेकर आ रही हैं, जिससे दिल्ली में बसों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम लगायी जा सके.

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर MOU साझा

पिछले 15 दिन दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से खासे महत्वपूर्ण रहे थे. जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 5 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए MOU पर हस्ताक्षर हुए तो 10 अप्रैल से ना सिर्फ आयुष्मान योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए बल्कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (ABHIM) पर भी MOU साझा हुए. 

दिल्ली में आयुष्मान योजना से अबतक कितने परिवार जुड़े?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने कहा, ”दिल्ली में अब तक 1 लाख 75 हज़ार से ज्यादा परिवार आयुष्मान योजना से जुड़ चुके हैं. उनके पास E कार्ड भी आ चुका है और अगले हफ्ते सरकार हर विधानसभा में आयुष्मान योजना से जुड़े लोगों को कार्ड बांटेगी.

दिल्ली में जल्द खुलेंगे 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर-पंकज सिंह

साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, ”दिल्ली में अगले 20 से 25 दिनों में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल जाएंगे. सरकार का टारगेट है कि 1 साल के भीतर 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल जाएं.” एबीपी न्यूज़ से स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली जैसे राज्य में अगर प्राथमिक इलाज बेहतर ढंग से हो जाए तो 50 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर तरह की होगी सुविधा’

उन्होंने कहा, ”हमारी योजना है कि दिल्ली सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर प्रकार के प्राथमिक इलाज की सुविधा रहेगी, डॉक्टर होंगे, मरीजों के भर्ती होने के लिए बेड होंगे, जांच की सुविधा होगी, मुफ्त दवाएं मिलेंगी जिससे दिल्ली वाले स्वस्थ रह सकेंगे और लोग खुद आकलन कर सकेंगे कि आयुष्मान औषधालय कैसे मोहल्ला क्लिनिक से बेहतर है.”

किराए वाले मोहल्ला क्लिनिक के बिल्कुल खिलाफ-पंकज सिंह

मोहल्ला क्लिनिक को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”वो किराए वाले मोहल्ला क्लिनिक के बिल्कुल खिलाफ हैं. साथ ही पोर्टा कैबिन (Porta Cabin) में मोहल्ला क्लिनिक जो टीन के डब्बे हैं, वो उनके मुताबिक पूरी तरह से बेकार है और किसी काम के नहीं हैं. ऐसे में उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नहीं बदला जा सकता है क्योंकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सभी प्रकार के प्राथमिक इलाज के अलावा भर्ती और जांच की सुविधा होगी. इन्हें बंद करने पर सरकार जल्द फैसला लेगी. साथ ही दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की इमारतों और बारात घरों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे. इस पर सरकार काम कर रही है.”

अस्पतालों में बेड बढ़ाने का काम शुरू-पंकज सिंह

उन्होंने ये भी कहा, ”केंद्र सरकार के साथ आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (ABHIM) पर हस्ताक्षर के बाद से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है और केंद्र सरकार दिल्ली को 2400 करोड़ रुपये देगी, जिससे दिल्ली में अधूरे पड़े अस्पतालों का भी निर्माण जल्दी से जल्दी हो सके.” 

Related Articles

Back to top button