‘गंगानगर-हनुमानगढ़ के किसानों को मिला 3400 करोड़ रुपये का तोहफा’, राजस्थान CM भजनलाल ने किया ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. जिले के लखूवाली हेड के निरीक्षण के साथ मुख्यमंत्री का दौरा आरंभ हुआ. इसके बाद सीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर किसान मजबूत होगा, तो हमारा प्रदेश भी मजबूत होगा. मैं हर रोज देखता था कि हनुमानगढ़, गंगानगर के किसान किसी न किसी समस्या को लेकर किसी ब्लॉक ऑफिस, जिला ऑफिस पर होते हैं. हम किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे. आपने देखा है कि 2 साल के अंदर गंगानगर के किसानों के लिए 3,400 करोड़ रुपये का अनुमान दिया गया है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने अपने संकल्प पत्र में जो लाभ दिए हैं और जो बातें हमने आपसे कही हैं, वो हमारी सरकार जरूर करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे गंगानगर का विकास होगा, हमारे हनुमानगढ़ का विकास होगा, हमारे राजस्थान काविकास होगा और हमारे देश का विकास होगा.’

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

इसके बाद सीएम ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की. वहां मुख्यमंत्री ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के लिए निर्देश दिए. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर ही निस्तारण भी किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी सामूहिक संवाद किया. संवाद के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गए.

आमजन के साथ ली चाय की चुस्की

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस आते समय रास्ते में ही काफिला रुकवा कर टाउन जंक्शन रोड़ स्थित एक चाय की दुकान पर आम लोगों के बीच चाय पी तथा यूपीआई से भुगतान किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की तथा बच्चों को पास बुलाकर दुलार किया. इस दौरान मौजूद लोगों में मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने और बात करने का उत्साह साफ देखा गया. मुख्यमंत्री ने रास्ते में एक और बार अपना काफिला रूकवाकर सफाई कार्मिकों के साथ भी मुलाकात कर उनकी उनकी कुशलक्षेम पूछी. मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ के लखूवाली हेड, घग्घर डायवर्जन चैनल तथा घग्घर नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने घग्घर नदी के जल प्रवाह क्षमता तथा डायवर्जन चैनल की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से जन-धन की हानि को रोकने के लिए घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में 325 करोड़ रूपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करवाने की घोषणा की थी.

राज्य सरकार के निर्णयों से किसान हुए सशक्त

सीएम ने कहा कि श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ गेहूं के सर्वाधिक उत्पादन वाले जिले हैं. ऐसे में गेहूं की एमएसपी में वृद्धि से स्थानीय किसानों को लाभ होगा. साथ ही, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी से किसानों को आर्थिक संबल मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी उपलब्ध कराएगी, जिससे वे अपनी जमीन पर पूरी उपज ले सकेंगे. हमारी सरकार संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Related Articles

Back to top button