
दिल्ली मेट्रो में एक युवक का अंडे और शराब के साथ वीडियो वायरल होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यात्रियों की बढ़ती लापरवाही अब चिंता का विषय बनती जा रही है.
दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह है एक शख्स की अजीबोगरीब हरकत. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मेट्रो के अंदर ‘शराब’ के साथ उबले अंडे खाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने हैरानी जताई कि आखिर मेट्रो में इतनी सख्ती के बावजूद कोई इस तरह नियमों की धज्जियां कैसे उड़ा सकता है.
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में CRPF की तैनाती हर वक्त रहती है और हर डिब्बे में CCTV कैमरे भी लगे होते हैं. इसके अलावा समय-समय पर पुलिसकर्मी भी यात्रियों पर नजर रखते हैं. इसके बावजूद इस तरह का वीडियो सामने आना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाता है.
नियमित रूप से होती हैं घोषणाएं
दिल्ली मेट्रो को देश की सबसे व्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में गिना जाता है, जहां हर स्टेशन पर यात्रा नियमों की उद्घोषणाएं लगातार होती हैं. खासकर खाने-पीने, गंदगी फैलाने और शराब सेवन जैसे मामलों में साफ हिदायत दी जाती है. बावजूद इसके कुछ यात्री न कानून का डर मानते हैं, न ही सामाजिक अनुशासन का पालन करते हैं.
इस घटना के बाद आम जनता के बीच चिंता बढ़ी है कि कहीं यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण न बन जाए. लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि बाकी यात्री भी अनुशासन में रहें और मेट्रो की गरिमा बनी रहे.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाओं में नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है इन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा टेंशन है”, तो दूसरे ने लिखा, “मां-बाप रिश्तेदार देखेंगे तो कैसा लगेगा, इन्हें समझाना चाहिए छोटे बच्चे भी सफर करते हैं.”
दिल्ली मेट्रो प्रशासन या पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस मामले ने एक बार फिर मेट्रो की सुरक्षा और यात्रियों की जिम्मेदारी को लेकर बहस छेड़ दी है.