दिल्ली में कल लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज, ये है शर्त

आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले कुल 8 लाख 95 हजार 517 परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के मुफ्त इलाज के लिए पात्र हैं. राजधानी दिल्ली में शनिवार (05 अप्रैल) को दोपहर ढाई बजे दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए MOU पर हस्ताक्षर होंगे. जिसके बाद राजधानी दिल्ली देश का 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा जहां पर जनता आयुष्मान कार्ड के तौर 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकती है.

सरकारी आंकड़ों की माने तो दिल्ली में रहने वाले कुल 8 लाख 95 हजार 517 परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के मुफ्त इलाज के लिए पात्र हैं. आयुष्मान कार्ड बनने के बाद ये परिवार देश के किसी भी सरकारी अस्पताल या फिर आयुष्मान योजना में शामिल अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.

दिल्ली में पहले लागू नहीं थी आयुष्मान भारत योजना

दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार बनने से पहले आयुष्मान योजना लागू नहीं थी लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के तकरीबन 70 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत स्कीम के तहत इंपैनल थे. ऐसे में जहां दूसरे राज्यों के लोग इन प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज करवाते थे तो दिल्लीवासियों के लिए यह सुविधा नहीं थी.

इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड होना शर्त

ऐसे में अब दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद दिल्ली से इन 70 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत के तहत इंपैनल अस्पतालों में दिल्ली के लोग भी अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे, बस शर्त इतनी है कि उनके पास आयुष्मान कार्ड हो.

आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी सरकार

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में दिल्ली सरकार और भारत सरकार के बीच MoU साइन होने बाद रेखा गुप्ता सरकार लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी. जिससे दिल्ली में रहने वाले लाखों पात्र परिवार आयुष्मान योजना से जुड़कर अपना कार्ड बनवा कर मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकें.

Related Articles

Back to top button