प्रयागराज को सीएम योगी ने दी सौगात, 580 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम ने कहा प्रभु श्री राम ने मां गंगा को पार करने के लिए यहां आए थे. श्रृंगवेरपुर धाम माता शांता और श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली है. मत्स्य संपदा योजना में करोड़ों रुपए लाभार्थियों के खाते में गये हैं. उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रृंगवेरपुर धाम में करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने बटन दबाकर कर 580 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र सौंपा. महाकुंभ के बाद वासंतिक नवरात्र की पंचमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अनन्य सखा निषाद राज की पावन जयंती पर आए अतिथियों का सीएम ने आभार जताया.

सीएम ने राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडेय, उमेश चंद्र त्रिवेदी व अन्य लोगों का भी संबोधन में नाम लिया. निषादराज की स्मृति को नमन करते हुए सीएम योगी ने उनकी जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा प्रभु श्री राम ने मां गंगा को पार करने के लिए यहां आए थे. श्रृंगवेरपुर धाम माता शांता और श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली है. मत्स्य संपदा योजना में करोड़ों रुपए लाभार्थियों के खाते में गये हैं.सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों में पैसा खाते में कहां जाता था. महाकुंभ में प्रयागराज को वैश्विक मान्यता मिली है. महाकुंभ की सफलता की जनसभा में मौजूद लोगों को सीएम ने बधाई दी. कहा उसी कृतज्ञता को ज्ञापित करने के लिए आपके बीच आया हूं.सीएम योगी ने कहा इससे पहले श्रृंगवेरपुर धाम में कुछ नहीं था लेकिन डबल इंजन की सरकार द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में स्थापित की गई प्रभु श्री राम और उनके मित्र निषाद राज गुह की प्रतिमा गौरव की प्रतीक बन गई है. मित्रता की इस मिसाल को निषादराज के चरणों में समर्पित किया है.

उन्होंने कहा महाकुम्भ जैसा बड़ा आयोजन सनातन ही कर सकता है. ऐसे आयोजन के लिए राष्ट्र निष्ठा होनी चाहिए. अगर सम्मान और पहचान मिल गई तो इससे बढ़कर कुछ नहीं है. इससे पहले प्रयागराज में माफियाओं का राज था. सरकार अपने पूर्वजों को स्थापित करने का कार्य कर रही है. महाकुंभ से पहले प्रयागराज में कई कारिडोर बन गए हैं. महाकुंभ में जो आया पुण्य का भागी बना.

श्रृंगवेरपुर धाम में विद्युत शवदाह गृह बने- सीएम
उन्होंने कहा कि नाविकों ने महाकुम्भ मेले में बहुत पैसा कमाया जिसने जिस भाव से कामना की उसे उसकी प्राप्ति हुई. सीएम योगी ने प्रयागराज को 580 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा पहले की सरकारें प्रयागराज की पहचान की छिपाती थी. सीएम योगी ने कहा कि यहां पर भी वक्फ के नाम पर कब्जा किया गया है. महाकुंभ में भी कहा था कि यह वक्फ की भूमि है. सीएम ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित किया है. आज यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि माफियाओं को पहले ही सरकार ने नश्तेनाबूत किया है. प्रयागराज में जहां तीन नदियों का संगम हुआ है. वहीं प्रभु श्री राम और निषाद राज का भी मिलन हुआ है.सीएम योगी ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में विद्युत शवदाह गृह बनेगा. माता शांता और श्रृंगी ऋषि के मंदिर का भी जीर्णोद्धार होगा. सीएम ने श्रृंगवेरपुर के संस्कृत विद्यालय के भी विकास की बात कही. सीएम योगी ने गंगा और यमुना की अविरलता और निर्मलता के लिए लोगों का आवाह्न किया. उन्होंने कहा श्रृंगवेरपुर धाम की कनेक्टिविटी के लिए कार्य हो रहा है. विकास योजनाओं से प्रयागराज को नयी पहचान मिलेगी. विकास और विरासत के लिए धन की कोई कमी नहीं है. सीएम ने कहा कि सेवा के अवसर का लाभ प्रयागराज को मिलना ही चाहिए.

Related Articles

Back to top button