
जापान में आज (02 अप्रैल) भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। जापान के क्यूशू में भारतीय समयानुसार शाम 7:34 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार,भूकंप का केंद्र क्यूशू द्वीप पर स्थित था। स्थानीय प्रशासन ने निवासियों को सतर्क रहने और संभावित झटकों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
हालांकि, अब तक जान माल के नुकसान को कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।