‘सीएम योगी के विमान ने उड़ान भरी और…’ मुख्यमंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिग, सामने आई ये वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 26 मार्च को राज्य में अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आगरा गये थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा से लेकर आ रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इस खराबी के कारण मुख्यमंत्री को लखनऊ रवाना होने में दो घंटे की देर लगी. आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आगरा गये थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आगरा के खेड़ा हवाई अड्डे से रवाना होना था. विमान ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ खराबी के कारण वह थोड़ी देर बाद वापस लौट आया.’

आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज से- सीएम
शिलान्यास के बाद एक संबोधन में सीएम ने कहा था कि दुनिया अभिभूत थी कि श्री अयोध्या धाम में प्रभु रामलला विराजमान हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों के घरों सन्नाटा छाया हुआ था. सीएम ने दावा किया था कि हमने अभी तक 8.5 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है.

उन्होंने कहा था कि आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज से है इसीलिए हमने कहा कि यहां के म्यूजियम का नामकरण मुगल म्यूजियम नहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारी सोच सकारात्मक है, हम जनता-जनार्दन का विकास कर उन्हें गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ जोड़ रहे हैं. विरासत का सम्मान करते हुए उनकी पुनर्स्थापना का काम भी हो रहा है.

Related Articles

Back to top button