अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार हनन नोटिस, सोनिया गांधी को लेकर दिया था बयान

 गृह मंत्री अमित शाह ने किसी का नाम लिए बगैर दावा किया था कि कांग्रेस के शासन के दौरान केवल एक परिवार देश को नियंत्रित करता था. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर भी टिप्पणी की थी.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार (26 मार्च 2025) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया. जयराम रमेश ने अपने पत्र में लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जवाब देने के दौरान जो भी कहा वह सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से कहा.

गृह मंत्री का बयान अपमानजनक- कांग्रेस

राजस्यभा सांसद जयराम रमेश ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में कहा, “मैं राज्य सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 188 के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार के प्रश्न का नोटिस देता हूं. उन्होंने राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाया है.”कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्र में कहा, “भले ही गृह मंत्री ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से उनका उल्लेख किया. गृह मंत्री ने सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के पूर्व नियोजित इरादे से उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं. गृह मंत्री का बयान पूरी तरह से झूठा और अपमानजनक है.”

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?

राज्यसभा में आपदा प्रबंधन विधेयक, 2024 पर बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना कांग्रेस के शासन के दौरान की गई थी और पीएम केयर्स फंड की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के शासन के दौरान की गई थी. कांग्रेस के शासन के दौरान केवल एक परिवार देश को नियंत्रित करता था.” किसी का नाम लिए बगैर गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि उस समय एक कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री राहत कोष का हिस्सा थे.

Related Articles

Back to top button