
बाड़मेर। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम से किया। मुख्यमंत्री ने 07 विभागों की 11 योजनाओं का शुभारंभ किया। 375 करोड़ रुपए इन योजनाओं में महिलाओं के खातों में हस्तांतरित किए। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि बिना महिलाओं के देश का विकास नहीं होना है। हवाई जहाज उड़ाने में भारत की बेटियां सर्वाधिक हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। पेपर माफिया को एक-एक करके जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। युवा तैयारी में जुट जाएं, सरकार खूब भर्तियां ला रही है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादा किया है, वह एक-एक करके पूरा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर कहा कि बाड़मेर में कार्यक्रम के नाम से आशंका थी लेकिन यहां महिलाओं ने इतिहास रचा है। इतना बड़ा कार्यक्रम पहले नहीं हुआ होगा। उन्होंने महिलाओं के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई उपस्थित रहे।