बीकानेर में मंडराया काल, कार पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

बीकानेर में काल मंडराया है. एक और दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां से कार पर ट्रक पलट गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोगों के शव मिले है.  राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा हुआ ट्रक एक कार पर पलट गया, जिसके नीचे दब जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. ये ट्रक नोखा से आ रहा था और कार देशनोक से नोखा की ओर जा रही थी. इस हादसे में सभी 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. 

30 मिनट तक दबे रहे शव

करीब 30 मिनट के ज्यादा समय तक 6 जने दबे रहे. कस्बेवासियों की मदद से जेसीबी मशीन मंगवाकर घायलों को एक-एक कर के निकाला गया. कार में सवार लोग देशनोक एक शादी में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. इस दौरान पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. 

मौके से फरार हुआ ट्रक ड्राइवर

मौके पर विनोद दान, अशोक दान, देवेंद्र देपावत, गज्जू भार्गव आदि स्थानीय लोगों ने सहयोग करके कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और देशनोक सीएचसी भेजा. हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई. पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने मौके और देशनोक सीएचसी पहुंचकर हालत देखे. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

उपखंड अधिकारी कविता गोदारा और बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने की वजह से एक दुर्घटना हुई है. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. 

Related Articles

Back to top button