दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मुद्दों पर हुई चर्चा? CM विष्णुदेव साय ने दी पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बाहरी शहरी विकास को लेकर चर्चा की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार (18 मार्च) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद बुधवार (19 मार्च) को सीएम साय रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें नगर निगम और पंचायती राज चुनावों (छत्तीसगढ़ में) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया. पीएम मोदी ने इसे सुशासन, विकास और विश्वास की जीत बताया. प्रधानमंत्री 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे.”

Related Articles

Back to top button