
एमपी मालवांचल में होली के साथ रंग पंचमी का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जाता है. मालवांचल के कई शहरों में लोग रंगारंग होली के साथ टोलियां बनाकर शहर के प्रमुख बाजार से गुजरते हैं.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (19 मार्च) को रंग पंचमी के अवसर पर तीन जिलों की यात्रा पर रहेंगे. वे अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन में रंग पंचमी पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 मार्च को रंग पंचमी पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अशोकनगर जिले के करीला धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
वह भोपाल से अशोकनगर के लिए रवाना होंगे. रंग पंचमी पर करीला धाम में विशेष दर्शन और पूजा अर्चना की जाती है. इस आयोजन में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री इंदौर के लिए रवाना होंगे.
मालवांचल में जमकर मनाई जाती है रंग पंचमी
मालवांचल में होली के साथ-साथ रंग पंचमी का त्यौहार भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. पूरे मालवांचल के कई शहरों में लोग रंगारंग होली के साथ टोलियां बनाकर शहर के प्रमुख बाजार से गुजरते हैं, जिसे नगर गैर का नाम दिया जाता है. उज्जैन, इंदौर, सहित आसपास के सभी संभाग और जिलों में गेर निकाली जाती है.
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से निकली गई गेर
रंग पंचमी के अवसर पर उज्जैन में गेर निकाली गई. महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि यह गेर महाकालेश्वर मंदिर से निकलकर शहर के प्रमुख बाजार से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. यह गेर हर साल निकल जाती है.