लाडो लक्ष्मी योजना: हरियाणा की महिलाएं जल्द करें ये 4 काम

हरियाणा सरकार ने कल बजट पेश किया। सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान किया है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मिलेंगे। इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अभी तक इस योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि इन महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो गरीब परिवार से आती हैं। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह योजना कब से शुरु होगी लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि जब भी कभी इस योजना के तहत आवेदन शुरू हो तो आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और आप इस योजना का लाभ उठा सकें।

जल्द कर लें ये 4 काम

अगर आपने हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवा लें।
अगर आपका परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज नहीं है, तो आपको तुरंत करवा लें।
आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो यह काम जल्द पूरा कर लें।
अगर आप हरियाणा के रहने वाले है और आपके परिवार की साल की आय 1,80,000 रुपए से कम है, तो आपको बीपीएल श्रेणी में समझा जाएगा। यदि आपका अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बना है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उड़ा सकेंगे। जल्द ही बीपीएल कार्ड बना लें तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button